जिले में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए कला दलों से आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर : राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में जनजागरूकता के लिए कला दलों के माध्यम से प्रचार-प्रसार अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को एचआईवी/एड्स से संबंधित जानकारी, बचाव के उपाय और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना है। जिसके लिए कला दलों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर शुभा गढ़ेवाल ने बताया कि ऐसे कला दल जो भारत सरकार या राज्य शासन के संवाद/पर्यटन विभाग में पंजीकृत हों और जिन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो, वे इस अभियान में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। संबंधित संस्थाएं निर्धारित दर सूची (प्रति कार्यक्रम) के साथ अपने आवेदन 14 अगस्त 2025 तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कला दलों के माध्यम से जन-जागरूकता का यह प्रयास ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों तक सीधी पहुँच बनाने में सहायक होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, गीत-संगीत और लोक कला के जरिए संदेश अधिक प्रभावी रूप से आमजन तक पहुँचाया जाएगा।
Leave A Comment