ब्रेकिंग न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस, रजत जयंती एवं “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम की तैयारियों की की समीक्षा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट स्थित दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित कर जिले के आगामी प्रमुख आयोजनों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को इस वर्ष और अधिक प्रेरक, भव्य एवं आकर्षक बनाया जाए, ताकि यह आयोजन न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करे बल्कि जिलेवासियों के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक भी बने।

बैठक में 25 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले रजत जयंती जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय कला, संस्कृति और परंपरा को प्रमुखता दी जाए, साथ ही सभी आयोजन अनुशासन, गरिमा और उत्साह के साथ सम्पन्न हों।

’’हर घर तिरंगा’’ अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने के निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में जिले का प्रत्येक नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराए और पोर्टल पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करे। इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रूप से जनजागरूकता अभियान चलाएं और गांव-गांव तक संदेश पहुंचाएं।

ई-ऑफिस में लंबित कार्य जल्द पूर्ण करें

बैठक में ई-ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत सभी लंबित फाइलों एवं कार्यों को शीघ्र निपटाने पर जोर दिया गया, जिससे सरकारी कामकाज में गति और पारदर्शिता बनी रहे। कलेक्टर ने याद दिलाया कि पिछली समय-सीमा बैठक (29 जुलाई 2025) में 42 विभागों में से 31 विभागों ने अपने लक्ष्य समय पर पूरे किए थे, जबकि 11 विभागों में 58 फाइलें अभी भी लंबित थीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि आगामी समीक्षा में प्रगति न दिखाने पर जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जून 2025 की बैठक में ई-ऑफिस के माध्यम से लंबित फाइलों की संख्या 112 थी, जो जुलाई के अंत तक घटकर 58 रह गई है। यह सुधार सराहनीय है, लेकिन इसे शून्य पर लाना ही अंतिम लक्ष्य है।

सड़कों से मवेशी हटाने के सख्त निर्देश

कलेक्टर ने सड़कों पर मवेशियों की समस्या को गंभीर बताते हुए नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए कि सड़कों से मवेशियों को हटाने के लिए ठोस और सतत कार्रवाई करें, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह केवल सफाई या यातायात का मुद्दा नहीं है, बल्कि जनसुरक्षा से जुड़ा विषय है।

सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर

सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आपसी समन्वय और समय-सीमा के पालन से ही जिले के विकास और जनहित के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में समय-सीमा बैठकों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण कार्य समय से पूरे हुए हैं, जैसे आयुष्मान वय वंदना कार्ड अभियान के तहत 70 वर्ष से ऊपर के 94% वरिष्ठ नागरिकों को कार्ड जारी। PSC परीक्षा और पंचायत चुनावों का शांतिपूर्ण संचालन। किसान पंजीयन में 20,000 से अधिक किसानों का सफल पंजीकरण।


बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेई, एसडीएम बेमेतरा प्रकाश कुमार भारद्वाज, एसडीएम साजा सुश्री पिंकी मनहर, एसडीएम नवागढ़ दिव्या पोटाई, एसडीएम बेरला दीप्ति वर्मा एवं अन्य जिले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook