ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्री लंगेह ने नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

नशामुक्ति रथ गांव-गांव जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक

महासमुंद : कलेक्ट्रेट परिसर में आज नशा मुक्ति के पक्ष में जन जागरूकता विकसित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने नशा मुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नशा मुक्ति रथ जिले के प्रत्येक गांवों में जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय चौधरी एवं जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और समाज में नशा मुक्त वातावरण तैयार करना है। यह अभियान इस वर्ष अपने पाँच वर्ष पूर्ण कर रहा है। गत पाँच वर्षों में यह अभियान देश के विभिन्न वर्गों विशेष रूप से युवा वर्ग, स्वयंसेवी संगठन, शिक्षण संस्थान, समुदाय और जनसामान्य को जोड़ते हुए एक सशक्त जन आंदोलन के रूप में उभरा है। साथ ही, http://pledge.mygov.in/nasha-mukti-sankalp वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शपथ भी ली गई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook