जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने किया ध्वजारोहण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर जिला पंचायत परिसर में गूंजे भारत माता के जयकारे
बेमेतरा : स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला पंचायत परिसर बेमेतरा में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने तिरंगा ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के साथ पूरे परिसर में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारे गूंज उठे।
शहीदों के बलिदान को किया याद
अपने संबोधन में श्रीमती तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह दिन हमें उन वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का अवसर देता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का उपहार दिया। उन्होंने सभी से राष्ट्रहित और समाजहित में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
हर घर तिरंगा अभियान का लिया संकल्प
समारोह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत उपस्थित जनों को राष्ट्रध्वज के सम्मान और एकता-सद्भाव बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रीति गोवेन्द्र पटेल, श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री गोवेन्द्र पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मंडावी, लेखा अधिकारी श्री लारेंस कुमार, सहायक परियोजना अधिकारी दीप्ति मंडावी एवं श्री नवीन साहू (मनरेगा), श्री विष्णु साहू, श्री अभिषेक राजपूत, श्री रुस्तम, श्री सोनू वर्मा, श्री मुकेश साहू, श्री दीपक निर्मलकर, श्री प्रियांशू, श्री हरचन मनहरे, श्री गोविंद नामदेव, श्रीमती प्रिया तिवारी, श्री गिरीश वर्मा, श्री पी आर साहू, श्री असीम टिकरिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Leave A Comment