ब्रेकिंग न्यूज़

 देर रात कोरबा के 27 प्रवासी श्रमिकों की कोरोना रिपोर्ट आई पाजिटिव

पहले ही प्रशासन ने सभी को कर रखा है क्वारेंटाइन, ईलाज के लिए भेजा गया बिलासपुर, रायपुर के कोविड अस्पताल

कोरबा 11 मई : कल देर रात कोरबा मेें फिर कोरोना के 27 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। यह सभी प्रवासी श्रमिक हैं, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा पहले ही क्वारेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। देर रात इन सभी प्रवासी श्रमिकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कुदमुरा क्वारेंटाइन सेंटर में रूके 10 प्रवासी श्रमिकों और जर्वे के क्वारेंटाइन सेंटर में रूके 17 प्रवासी श्रमिकों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कुदमुरा क्वारेंटाइन सेंटर में तीन महिलाएं एवं सात पुरूष संक्रमित पाये गये हैं। जर्वे में चार महिलाओं एवं 13 पुरूषों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जर्वे के क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे दो साल के बच्चे के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह सभी प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र, जम्मू, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश से कोरबा लौटे हैं। इन सभी श्रमिकों में कोरोना के कोई भी प्रारंभिक लक्षण नहीं हैं। दोनों क्वारेटाइन सेंटरों में प्रवासी श्रमिकों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी और मेडिकल टीम तत्काल मौके पर पहुंचे। सभी संक्रमितों को ईलाज के लिए रायपुर और बिलासपुर के कोविड अस्पतालों में भेजा गया है।

    देर रात आई रिपोर्ट के बाद कोरबा जिले में अब तक 150 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पहचान हो चुकी है। जिनमें से ईलाज के बाद 41 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। शेष 109 संक्रमितों का ईलाज एम्स, माना कोविड अस्पताल रायपुर, सिम्स बिलासपुर और कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल में चल रहा है। इकतालीस ठीक हुए कोरोना मरीजों में से 31 एम्स रायपुर से, छह मानाा कोविड अस्पताल रायपुर से, तीन विशेष कोविड अस्पताल कोरबा से और एक सिम्स बिलासपुर से डिस्चार्ज किये गये हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook