ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा भव्य रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह टाउन हाल दुर्ग रोड, कंटेली में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम में राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयाल दास बघेल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। महोत्सव की अध्यक्षता दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल करेंगे।

इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड श्री जितेंद्र कुमार साहू, जनपद पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष श्रीमती हेमा दिवाकर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड श्री प्रहलाद रजक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री विजय सिन्हा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय साहू भी उपस्थित रहेंगे।

रजत महोत्सव में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल होकर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली 25 वर्षीय यात्रा का साक्षी बनेंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook