सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रथम टीम को 7000 रुपये का मिला नकद पुरस्कार
बेमेतरा : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में शनिवार को सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के चारों विकासखंडों से चयनित टीमों ने भाग लिया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेरला एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 7000 रुपये का पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान पर सेजेस सिंघौरी की टीम रही जिसे 5000 रुपये प्रदान किए गए, वहीं तृतीय स्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया (बेमेतरा) की टीम को मिला और उन्हें 3000 रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त जेवरा (बेमेतरा), कुसमी, कंडरका (बेरला), केहका एवं परसबोड (साजा) की पाँच टीमों को 2000-2000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
निर्णायक मंडल में जिला यातायात प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार झा, समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, नगर पालिका पार्षद नीतू कोठारी, सेजेस बेरला एवं बेमेतरा की प्राचार्य अर्चना साव तथा सुदेशा चटर्जी शामिल रहीं। जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. चतुर्वेदी ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विद्यार्थियों के विचार प्रेरणादायी हैं। डीएसपी राजेश झा ने अपने उद्बोधन में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर बल दिया और कहा कि “शराब पीकर, अधिक गति से, बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना कभी स्वीकार्य नहीं हो सकता।” उन्होंने विद्यार्थियों के अभिव्यक्ति कौशल को जीवन में सफलता का प्रमुख सूत्र बताया।
Leave A Comment