ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत क्रेडा कार्यालय में योजनाओं का प्रदर्शन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर पूरे प्रदेश में रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला बेमेतरा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के जिला कार्यालय में बैनर और पोस्टर के माध्यम से शासन की विभिन्न ऊर्जा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रदर्शनी में बायोगैस परियोजना, सोलर ड्यूल पंप, सोलर हाई मास्ट, सौर सुजला योजना तथा ऊर्जा संरक्षण से संबंधित जानकारियाँ शामिल की गई हैं। इसका उद्देश्य जिले की जनता को अक्षय एवं गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के अधिक से अधिक उपयोग हेतु प्रेरित करना है।

यह प्रदर्शनी 15 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2026 तक जिला कार्यालय परिसर (संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, द्वितीय तल, कक्ष क्रमांक-79) में निरंतर जारी रहेगी। जिले के नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और उनका लाभ उठाएं। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook