ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : कलेक्टर महादेव कावरे ने गिरांग में बायोगैस संयत्र का शुभारंभ किया

गिरांग के 10 हितग्राहियों को स्वच्छ रसोई का मिल रहा है लाभ
गिरांग की महिलाओं को खाना बनाने में हुई आसानी और धुएं से मिली मुक्ति
कलेक्टर और सीईओ ने हितग्राही श्रीमती रोजलिया टोप्पो एवं मैरी अन्ना टोप्पो के घर में काॅफी पी

जशपुरनगर 12 जून : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण गोवर्धन योजना के अंतर्गत आज कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने ग्राम पंचायत गिराग में स्थापित किए गए बायोगैस संयंत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, जनपद सीईओ श्री प्रेमसिंह मरकाम, श्री मनोज मिश्रा, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन श्री राजेश जैन, ग्राम पंचायत गिरांग की सरपंच लूसी ग्रेस मिंज, सचिव राजू वर्मा, सचिव श्री सुरेन्द्र दीपक साहू, आदिल रसीद,राकेश आलोक एव ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने हितग्राही श्रीमती रोजलिया टोप्पो एवं मैरी अन्ना टोप्पो के घर में जाकर उनके घर में स्थापित बायोगैस से निर्मित गैस चुल्हे का अवलोकन किया। कलेक्टर और सीईओ ने उनके रसोई से बनाई गई काॅफी भी पी। मनरेगा एंव स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त रूप से 8 लाख 74 हजार की राशि से ग्राम गिरांग में बायोगैस संयत्र स्थापित किया गया है।

 

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् ग्राम पंचायत गिरांग में 10 हितग्राहियों के घरों में बायोगैस संयत्र के तहत् स्वच्छ रसोई प्रदानकी गई है। हितग्राही में अपने घरों में पाल रहे मवेशियों के गोबर को बायोगैस संयत्र में डालेते है और गोबर से बनी हुई गैस का उपयोग अपनी रसोई के लिए आसानी से कर रहे है। महिलाओं को धुंए से अब मुक्ति मिल गई है। साथ ही स्वच्छ रसोई का लाभ लेकर अपने परिवार को पौष्टिक खाना भी परोस रहे है। श्रीमती रोजलिया टोप्पो और मैरी अन्ना टोप्पो ने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि बायोगैस संयत्र उनके घर में लगने से खाना बनाने में उन्हें आसानी होने लगी है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook