ब्रेकिंग न्यूज़

रजत महोत्सव के अवसर पर बेमेतरा जिले में मनाया जा रहा नेत्रदान पखवाड़ा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

नेत्रदान से किसी को मिल सकती है नई रोशनी – जागरूकता कार्यक्रमों से लोगों को किया जा रहा प्रेरित

बेमेतरा : रजत महोत्सव के अवसर पर बेमेतरा जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को नेत्र सुरक्षा, नेत्र जांच और नेत्रदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जा रही हैं। पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालय में आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहलेडर और अंधत्व निवारण नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. राज के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान में नेत्र सहायक अधिकारी दीपा शर्मा एवं विद्या सागर रात्रे मरीजों और आगंतुकों को नेत्रदान की महत्ता समझाकर उन्हें प्रेरित कर रहे हैं। वहीं, सीएमएचओ कार्यालय मीटिंग हॉल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों को भी नेत्रदान हेतु प्रोत्साहित किया गया।

डॉ. बी.एल. राज ने बताया कि सामान्यतः 5 से 60 वर्ष की आयु के व्यक्ति नेत्रदान के लिए उपयुक्त होते हैं। हालांकि, रेबीज, एड्स, ब्लड कैंसर, नेत्र कैंसर, सेप्टीसीमिया, तपेदिक, कुष्ठ रोग, सर्पदंश, विषाक्तता, जलकर या डूबकर मृत्यु जैसे मामलों में नेत्रदान संभव नहीं है। नेत्रदान केवल मृत्यु उपरांत किया जा सकता है, और इसकी प्रक्रिया मृत्यु के 6 घंटे के भीतर पूरी करनी होती है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान से शरीर की कोई विकृति नहीं आती। दान की गई आंखों का उपयोग केवल कॉर्निया प्रत्यारोपण में होता है, जिससे ऐसे व्यक्ति को दृष्टि मिल सकती है, जिसके कॉर्निया में सफेदी आने से देखने में समस्या हो रही हो। आंखों के अन्य हिस्सों जैसे रेटिना या ऑप्टिक नर्व से जुड़ी बीमारियों में नेत्रदान का उपयोग नहीं हो पाता।

जिले में नेत्रदान हेतु नियुक्त किये गए विशेष संपर्क अधिकारी अंतर्गत विद्या सागर वि.ख. बेमेतरा रात्रे 9098908099, गुलाबचंद सिन्हा वि.ख. बेरला 9098759477, विनोद कुमार बघेल वि.ख. साजा 7000679177, ओंकार चन्द्राकर खण्डसरा 9981766897, सोहित कुमार साहू वि.ख. नवागढ़ 7089092860 शामिल हैं | कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों से नेत्रदान का संकल्प लेने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अमृत लाल रोहलेडर, नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. राज, डीपीएम सुश्री लता बंजारे, जिले के नेत्र सहायक अधिकारीगण और पेंशनर समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook