ब्रेकिंग न्यूज़

‘‘संकल्प : HEW अंतर्गत महिला केन्द्रित विषयों पर 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान‘‘

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) महिला एवं बाल विकास विभाग, बेमेतरा (छ.ग.) के द्वारा भारत सरकार की योजना अंतर्गत संकल्प HEW अंतर्गत महिला केन्द्रित विषयों पर 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, श्री चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास बेमेतरा के निर्देशानुसार एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सी.पी.शर्मा के मार्गदर्शन में ‘‘संकल्प HEW अंतर्गत महिला केन्द्रित विषयों पर 10 दिवसीय (02 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक) विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान के तहत आज परियोजना साजा सेक्टर परपोड़ी के ग्राम गाड़ाडीह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशेष अभियान के तहत 02 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त योजनाओं और नीतियों पर क्षमता निर्माण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंग संवेदीकरण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा, कानूनी जागरूकता, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण और पहलों के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण, महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता, पॉक्सो अधिनियम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा।

आज के कार्यक्रम शा.उ.मा.वि. गाड़ाडीह एवं आंगनबाड़ी केन्द्र गाड़ाडीह में महिलाओं एवं छात्राओं को छत्तीसगढ़ राज्य के पिछले 25 वर्षाे के उपलब्धियों को बताया गया साथ ही संकल्प HEW अंतर्गत महिला केन्द्रित कानूनी अधिकारो के बारे में जानकारी दिया गया जिसमें घरेलू हिंसा, सखी वन स्टॉप सेंटर, भ्रण हत्या, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह रोकथाम, विभागीय योजनओं की जानकारी, गुड टच-बैड टच, बाल संरक्षण संबंधी, चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 आदि विषयों की जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम में श्री व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी, श्रीमती सेवन्तिका साहू जेण्डर विशेषज्ञ, श्री राजेंद्र चंद्रवंशी समन्वयक चाईल्ड हेल्पलाइन 1098, सखी वन स्टॉफ सेन्टर 181 केन्द्र प्रशासक श्रीमती रामेश्वरी साहू पैरालिगल वालेंटियर, शा.उ.मा.वि. गाड़ाडीह के प्राचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, स्कूल के समस्त शिक्षकगण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook