ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : अन्य राज्य से आने वाले नए मजदूरों को पुराने मजदूरों के साथ क्वारेंटाईन सेंटर में नहीं रखें-कलेक्टर
किसानों के लिए मत्स्य पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया
नए नालों को चिन्हांकन करके डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देश
लंबित आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के दिए निर्देश
स्कूल आगंनबाड़ी ग्राम पंचायतों मुनगा के पौधे लगाने के लिए दिए निर्देश

जशपुरनगर 12 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक सभाकक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के सुरक्षा एवं बचाव के लिए अन्य राज्य से वापस आने वाले नए मजदूरों को पुराने मजदूरों के साथ एक ही क्वारेंटाईन सेंटर में नहीं रखने के लिए कहा गया है। नए मजदूरों के लिए आस-पास के क्वारेंटाईन सेंटर में रहने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है ताकि कोरोना का संक्रमण पुराने मजदूरों में न फैल सके। उन्होंने क्वारेंटाईन सेंटर में अधिकारियों को एक कमरा को भी आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए भी कहा है जहां पर कम संक्रमित मरीजों को रखा जा सका।

उन्होंने जनपद सीईओ को अवगत कराते हुए कहा है कि क्वारेंटाईन सेंटर में 14 दिन की अवधि पूरी करने वाले श्रमिक जिनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है उनको छोड़ने के निर्देश दिए है। ऐसे मजदूर गांव में ही होमक्वारेंटाईन की अवधि में रहेंगे। और गांव की निगरानी समिति उनकी निगरानी करेंगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, एवं जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत के अधिकारियों को तालाब निर्माण, कुंआ, डबरी के कार्याें को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है। और शासन की नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत नए नालों का चिन्हांकन करके डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है। साथ ही हर ब्लाॅक में सामुदायिक बाड़ी बनाकर किसानों को जोड़ने के लिए जोर दिया गया। उन्होंने किसानों के लिए खेतों में मत्स्य विभाग के अंतर्गत डबरी, तालाबों में मछली पालन को प्रोत्साहित करने के लिए मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य अधिकारी को मत्स्य विभाग के अंतर्गत किसानों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करके मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कहा गया है।
 
पशुपालन विभाग के अधिकारी को गौठानों में चारागाह विकसित करने के लिए कहा गया। साथ ही गौठानों में पशुओं के लिए टीकाकरण करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। ताकि जिले के शत् प्रतिशत् पशुओं का टीकारकण किया जा सके। पशु पालन अधिकारी ने बताया कि जिले के 78 प्रतिशत् पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है और यह कार्य जारी है। कलेक्टर ने आगामी बरसात को देखते हुए जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत शिविर का भी चिन्हांकन करने के निर्देश दिए हैं ताकि आपातकालिन स्थिति में लोगों को राहत शिविर में ठहराया जा सके। उन्होंने लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।

 कलेक्टर ने गौठानों में किसानों को पशुपालन के साथ ही मुर्गी पालन, बकरी पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया। उन्होंने गोवर्धन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में गोबर गैस की स्थापना करने के निर्देश दिए गए ताकि गांव की महिलाओं को उनके घरों में ही गोबर गैस की सुविधा मिल सके। उन्होंने गौठानों के साथ ग्राम पंचायत, स्कूल, भवन, हाउसिंगबोर्ड काॅलोनी और आंगनबाड़ी  एवं अन्य चिन्हांकित स्थानों का भी पौध रोपण करने के लिए कहा गया है। साथ ही अधिक से अधिक फलदार मुनगा पौधा लगाने के भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विभागवार अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित एवं निराकृत आवेदनों की जानकारी ली और प्राप्त आवेदन का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook