नवागढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पुरखा के सुरता, छत्तीसगढ़ फूड फेस्टिवल, मेधावी बेटियों का सम्मान और मेगा हेल्थ कैंप होंगे मुख्य आकर्षण
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत महोत्सव का आयोजन कल विकासखंड नवागढ़ के हाई स्कूल मैदान प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल शामिल होंगे। महोत्सव में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष श्री खोरबाहरा राम साहू, छत्तीसगढ़ रजककार बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद रजक, तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार साहू, कृषि समिति जिला पंचायत सभापति श्री अंजू बघेल और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री अजय साहू भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में पुरखा के सुरता के जरिए सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का प्रयास किया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ फूड फेस्टिवल में पारंपरिक व्यंजन मुख्य आकर्षण होंगे। इसके साथ ही मेधावी बेटियों का सम्मान तथा आम नागरिकों की सुविधा के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाने की अपील की है।
Leave A Comment