ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

जिला अस्पताल में लगेगा नया जनरेटर, जीवनदीप समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

जशपुरनगर 12 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में चर्चा एवं पुराने एजेण्डा पर विचार-विमर्श किया गया। जिसके अंतगर्त जीवनदीप समिति की वार्षिक आय एवं व्यय की जानकारी पर मंथन किया गया एव्ंा जिला चिकित्सालय में हुए विभिन्न कार्यो के भुगतान राषि के अनुमोदन पर चर्चा हुई।

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय भवन के रंग-रोगन, सिपेज-लिकेज की मरम्मत, फर्शो के खराब टाईल्स को बदलने, शौचालयों की मरम्मत एवं अन्य रिपेयरिंग कार्य पूर्ण करने के साथ ही जिला अस्पताल के एमसीएच भवन एवं पुराना शिशु वार्ड के पास से मधुमक्खी का छत्ता हटाये जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅक्टर खाखा द्वारा जिला अस्पताल के शिशु स्वास्थ्य विभाग में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगाई जाने वाली हाई डिपेन्डेंन्सी यूनिट, इमरजेन्सी ट्रायज असेसमेंट एवं ट्रीटमेंट के संचालन के लिए प्राप्त राशि के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई एवं जीवनदीप समिति के माध्यम से दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र के संचालन के लिए प्रस्ताव रखा गया।
 
कलेक्टर श्री कावरे ने कोरोना महामारी के संक्रमण के उपचार, बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिला चिकित्सालय जशपुर में बनाई जा रही कोविड-19 अस्पताल में जीवनदीप समिति मद से आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने एवं कोविड-19 अस्पताल में बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए एक 30 किलो वाट का जनरेटर क्रय करने के संबंध में निर्देश दिए।

कलेक्टर ने एसडीएम जशपुर को जिला अस्पताल से बायोमेडिकल वेस्ट एवं डिस्पोजल के निस्तारी के लिए शहर से बाहर स्थान निर्धारण करने के निर्देश दिए हैै। जिससे बायोमेडिकल ठोस कचरे एवं अपशिष्ट का उचित प्रबंधन किया जा सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन पाण्डे, एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक, सिविल सर्जन डाॅक्टर खाखा, डाॅक्टर अनुरंजन टोप्पो, जीवनदीप समिति के सदस्य अजय गुप्ता, निर्मला जांगड़े, योगेश सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook