ब्रेकिंग न्यूज़

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में किया गया पुस्तक मेला एवं वाचन का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में रजत जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 08 सितम्बर से 13 सितम्बर 2025 तक विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 08 सितम्बर को पुस्तक मेला एवं वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं पुस्तक प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुस्तक मेले में विभिन्न विषयों पर आधारित पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया, जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु नई सामग्री प्राप्त हुई। वहीं वाचन कार्यक्रम ने छात्रों में नियमित पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित किया तथा उनके अभिव्यक्ति कौशल एवं साहित्यिक रुचि को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एन.के. देवांगन, सहायक प्राध्यापक डॉ. अर्चना गुप्ता, योगेश कुमार राठौर, ओम शरण तथा एन.के. सिंह व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook