ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम सूर्यघर योजना के प्रचार-प्रसार के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

योजना के तहत शासन द्वारा सोलर आधारित बिजली उत्पादन पर दिया जा रहा है सब्सिडी

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर जिले में पीएम सूर्यघर योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज सीएसपीडीसीएल सूरजपुर संभाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम सूर्यघर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस योजनान्तर्गत भारत के सभी घरों को सोलर आधारित बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फ़रवरी, 2024 को किया था। इस योजना के तहत, घरों को अपनी छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी सौर पैनलों की लागत का लगभग 55 से 60: तक कवर करेगी। पीएम सूर्यघर योजना से न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि जिले में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन की हॉफ बिजली बिल योजना में हाल ही में किए गए संशोधन के तहत अब घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। राज्य विद्युत वितरण कंपनी का दावा है कि इस निर्णय से जिले के लगभग 78 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं होगा। सूरजपुर जिले के कुल 1 लाख 19 हजार 960 घरेलू उपभोक्ताओं में से 94 हजार 100 उपभोक्ताओं की मासिक खपत 100 यूनिट से कम है, जो प्रायः बीपीएल वर्ग से आते हैं।

ऐसे उपभोक्ता जिनकी खपत 100 यूनिट से अधिक है, उनके लिए केंद्र सरकार की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना में उपभोक्ता न केवल अपनी जरूरत की बिजली उत्पादित कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी अर्जित कर सकते हैं।

इसी कड़ी में आज सूरजपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणी पैकरा एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष स्वाति सिंह ने कार्यालय कार्यपालन अभियंता, सीएसपीडीसीएल सूरजपुर संभाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम सूर्यघर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रथ आगामी एक सप्ताह तक जिले के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों, गली-मोहल्लों और ग्रामीण इलाकों में घूमकर योजना से संबंधित जानकारी देगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक उपभोक्ता पंजीकरण कर इस योजना से जुड़ें और इसका लाभ उठाएं।
गौरतलब है कि सोलर प्लांट क्षमता 1 किलोवॉट जिसकी अनुमानित लागत 70000, कुल वित्तीय सहायता राशि 45000, सोलर प्लांट क्षमता 2 किलोवॉट अनुमानित लागत 140000 पर कुल वित्तीय सहायता राशि 90000, सोलर प्लांट क्षमता 3 किलोवॉट अनुमानित लागत 200000, पर कुल वित्तीय सहायता राशि 108000, सोलर प्लांट क्षमता 5 किलोवॉट अनुमानित लागत 324000 पर कुल वित्तीय सहायता राशि 108000, सोलर प्लांट क्षमता 10 किलोवॉट अनुमानित लागत 680000 पर कुल वित्तीय सहायता राशि 108000 प्रदान की जाएगी। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook