ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत ग्राम केतका में आयुष विभाग द्वारा ’’हर घर आयुर्वेद’’ के बारे में लोगों को किया गया जागरूक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जागरूक सूरजपुर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत ग्राम केतका के पंचायत भवन में आयुष विभाग द्वारा हर घर आयुर्वेद के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इसके साथ ही लोगों को आयुष विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम के बारे में बताया गया । हर घर आयुर्वेद के तहत औषधि युक्त पौधों , योग, पंचकर्म , के बारे में बताया गया साथ ही साथ ग्राम केतका से आए हुए ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक पद्धति के द्वारा किया गया इस स्वास्थ्य शिविर में 210 लोगों आयुर्वेद, और होमियोपैथी से लाभान्वित हुए, जिसमें उदार रोग ,वात रोग , डायबिटीज , हाइपरटेंशन,अर्थराइटिस, बवासीर, अन्य सामान्य व्याधियों पाई गई इस शिविर में डॉ. कुलदीप द्विवेदी डॉ., दिवाकर सिंह ,डॉ. अनीता पैकरा, डॉ. लीना प्रिय क्रिकेटर एवं दाऊ राम कंवर, प्रेम जांघेल ,भारत कंवर फार्मासिस्ट ,धन साय पी . टी.एस.उपस्थित रहे ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook