ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर श्री कावरे ने लोक सेवा केन्द्रों का जायजा लेते हुए आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
लोक सेवा केन्द्रों मे जिला खनिज न्यास मद से निःशुल्क बनाया जाएगा जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र
जशपुर: कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए निर्मित्त किए गए लोक सेवा केन्द्रों का जायजा लेते हुए वहां आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और वहां आने वाले लोगो के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया जाए जाने के दिए निर्देश ताकि लोक सेवा केन्द्र आने वाले लोगो द्वारा घेरे में खड़े होकर सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने मेें आसानी हो।
 
 
कलेक्टर ने एसडीएम जशपुर को निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला खनिज न्यास निधि मद से निःशुल्क सेवा दी जा रही हैै। इस सेवा के लिए लोक सेवा केन्द्र के बाहर आम नागरिकों की सुविधा के लिए पर्चा चस्पा किया जाने के निर्देश दिए गए, ताकि लोगों को इस सेवा की जानकारी मिल सके। कलेक्टर द्वारा लोक सेंवा केन्द्रों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए भवन के आस-पास साफ-सफाई, भवन की मरम्मत एवं लिकेज-सिपेज की रिपेयरिंग कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर श्री के. एस. मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार जशपुर श्री कमलेश मिरी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook