महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना का जिले के विभाग अंतर्गत संचालित बाल देख-रेख संस्थाओं का किया गया निरीक्षण
दुर्ग : महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना ने जिले में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत जिले में संचालित शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृहध्प्लेस आॅफ सेफ्टी एवं विशेष गृह निरीक्षण किया। निरीक्षण में श्री आर. प्रसन्ना द्वारा इन संस्थाओं में रह रहे विधि विरूद्ध बालकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया। साथ ही उनके भोजन, वस्त्र, दैनिक वस्तुओं की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई। किशोर के दिनभर के क्रियाकलापों उपलब्ध संसाधनों, मनोरंजन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया।
श्री आर. प्रसन्ना द्वारा संस्था में कार्यरत कर्मचारियों से भी चर्चा की गई जिसमें उनके कर्तव्य पालन में हो रही समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही इन संस्थाओं में चल रहे निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया गया इन निर्माण कार्यो को जल्द से पूर्ण कराये जाने निर्देशित किया गया। श्री आर. प्रसन्ना द्वारा इन संस्थाओं में निवासरत किया गया साथ ही इन संस्थाओं में चल रहे निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया गया इन निर्माण कार्यो को जल्द से पूर्ण जल्द से पूर्ण कराए जाने निर्देशित किया गया। श्री आर. प्रसन्ना द्वारा इन संस्थाओं में निवासरत 16 से 18 वर्ष के बालकों को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिलाए जाने का निर्देश दिया गया जिससे बच्चें संस्था से छुटने का रोजगार की व्यवस्था कर सके। उक्त निरीक्षण के समय महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन, प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रीती डांगरे एवं समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री डी. पी. ठाकुर उपस्थित थे।
Leave A Comment