शस्त्र लायसेंसियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित
जशपुरनगर : जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने तथा लोक शांति एवं सुरक्षा के साथ ही आम व्यक्ति सुरक्षा हेतु नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले समस्त शस्त्र लायसेंसियों को अपने-अपने आग्नेय अस्त्र-शस्त्र नजदीकी पुलिस थानें में जमा करने के आदेश दिए है। इस आदेश के तहत् नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 की समाप्ति तक जशपुर जिले के नगरीय निकाय सीमा क्षेत्र के भीतर रहने वाले शस्त्र लायसेंसियों के शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। यह आदेश बैंको के सुरक्षा गार्ड संस्थाओं के सुरक्षा गार्ड, महत्वपूर्ण शासकीय संस्थाओं के सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा गार्ड पर लागू नहीं होगा। यह आदेश जिले नगरीय निकाय क्षेत्र में निवासरत सभी लायसेंसी तथा बाहर के जिले से आये लायसेंसी पर भी लागू होगा। सभी लायसेंसी आचार संहिता समाप्त होने के उपरान्त अपने शस्त्र वापस प्राप्त कर सकेंगे।
Leave A Comment