ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय और थानेदारांे की मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से ली बैठक

सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वाले और सोशल डिस्टेंश का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश
टू-व्हीलर वाहनों पर दो से अधिक सवारी करने वालों पर होगी कार्यवाही
दुकानदार अपने ग्राहकों के लिए दुकान के बाहर गोल घेरा बनवाकर, सेनिटाईजर अनिवार्य रूप से रखें

जशपुरनगर 15 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से आॅनलाईन बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, सभी एसडीएम, पुलिस विभाग के अधिकारी, नगरीय निकाय के अधिकारी, तहसीलदार और थानेदार आॅनलाईन से सीधे जुड़े। उन्होंने राजस्व विभाग, सभी एसडीएम, पुलिस विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को टीम गठित करके सार्वजनिक जगहों, दुकान, बाजार में बिना मास्क के आने वाले और सोशल डिस्टेंश का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही टू-व्हीलर वाहनों पर दो व्यक्ति से अधिक सवारी पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के सुरक्षा को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निर्धारत मापदण्डों का पालन कराना सभी लोगांे को अनिवार्य है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखना प्राथमिकता की श्रेणी मे है। कलेक्टर ने सभी आम नागरिकों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंश का पालन करने की अपील की है।

कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक बाजारों में बिना मास्क लगाए सामानों का विक्रय करते हैं और सोशल डिस्टेंश का पालन करते नहीं पाए जाते हैं तो कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देशन का पालन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें। और इस बात का विशेष ध्यान रखें आमनागरिक सोशल डिस्टेंश का पालन करें और मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को माईक के माध्यम से  लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए है। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित समय के अनुसार ही दुकानें खुलनी और बंद होनी चाहिए।  दुकानदार अपने दुकान के बाहर ग्राहकों के खड़े होने के लिए गोल घेरा अनिवार्य रूप से बनवा लें साथ ही सेनिटाईजर दुकानों में रखने के निर्देश दिए है और ग्राहक दुकान में आते है तो अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर दुकान में प्रवेश करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने एसडीएम को क्वारेंटाईन सेेंटर मे रहने वाले लोगों के लिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook