ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : कलेक्टर ने आईसोलेषन वार्ड के व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से ली जानकारी

आईसोलेषन वार्ड की नियमित साफ-सफाई, सेनेटाईज करने एवं मरीजों की पूरी देखभाल करने के दिए निर्देष

जशपुरनगर 15 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने वीडियो कान्फेन्स के माध्यम से कोरोना महामारी के ईलाज के लिए निर्मित्त किए गए कोविड केयर हास्पिटल एवं लाईवलीहुड कालेज में बनाए गए आईषोलेषन वार्ड में आवष्यक व्यवस्था एवं गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोविड केयर हाॅस्पिटल में बनाए गए आईसोेलेषन वार्ड में आवष्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सीसीटीवी कैमरे के द्वारा सतत निगरानी रखने के निर्देष दिए। लाईवलीहुड में बनाए गए आईसोलेषन वार्ड के इंचार्ज आॅफिसर श्री षिषिर परमार ने बताया कि लाईवलीहुड में बनाए गए आईसोलेषन वार्ड में 3 मरीजों को ठहराया गया है एवं यहां 2 स्टाॅफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है। आईसोलेषन वार्ड में इन मरीजो की 24 घंटे निगरानी एवं देखभाल के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है एवं वार्डो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है साथ ही कंट्रोल रूम में नियुक्त स्टाॅफ को आवष्यक ट्रेनिंग मुहैया कराया गया है। कंट्रोल रूम में नियुक्त स्टाॅफ माइकिंग एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मरीजों की सतत् काउंसिलिंग और उनकी देख रेख की जा रही है।

श्री परिहार ने बताया कि कोविड केयर में ड्यूटी करने वाले स्टाॅफ ड्यूटी के दौरान, मास्क, पीपीई किट पहनने एवं कोरोना महामारी से बचने के लिए अन्य आवष्यक उपाय अपना रहे डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक ने बताया कि आईसोलेषन वार्ड में 24 घंटे डाॅक्टर की उपलब्धता के लिए तीन पारियों में डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है एवं इन डाॅक्टरों के रहने के लिए सेंटर में ही अलग से व्यवस्था किया गया है जहां इनके लिए आवष्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि आईसोलेषन वार्ड में मरीजों के लिए आवष्यक सभी व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है एवं कंट्रोल रूम के माध्यम से उनकी सतत् निगरानी की जा रही है।

कलेक्टर श्री कावरे ने आईसोलेषन सेंटर में रखे बिस्तरों में मार्किंग एवं नंबरिंग करने, मरीजों की पूरी देखभाल रखने के साथ ही सेंटरों का नियमित साफ-सफाई एवं सेनेटाईज करने के निर्देष दिए है। इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक जषपुर श्री षंकर लाल बघेल, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस. मण्डावी, सीएमएचओ जषपुर श्री पी. सुथार, डीपीएम नायक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से जुडे़ रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook