पक्के आवास की चाबी से झलकी खुशियाँ, मिटी डर और चिंताएँ
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि मंत्री ने हितग्राहियों को सौंपी आवास की चाबी
बलरामपुर: राज्योत्सव के दूसरे दिन कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम बलरामपुर जिले के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत राजपुर के दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान की चाबी तथा तीन हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान जब मंत्री श्री नेताम के हाथों हितग्राहियों को उनके घर की चाबी और स्वीकृति पत्र मिले, तो उनके चेहरों पर खुशियां थी।
अब हमारा सपना हुआ साकार आवास लाभार्थी छन्नू एवं धोबिया
ग्राम झींगों के निवासी श्री छन्नू और श्रीमती धोबिया ने अपने पक्के घर की चाबी प्राप्त कर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हम जैसे निम्न वर्गीय परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। अब हमारे पास अपना पक्का मकान है। श्रीमती धोबिया बताते है कि हमारा निवास क्षेत्र हाथियों के विचरण से प्रभावित है, जिससे मै हमेशा असुरक्षित महसूस करती थी। अब पक्का मकान मिलने से काफी राहत है इससे मन की चिंता समाप्त हो गई है।
अब नहीं टपकेगा पानी, बच्चों की पढ़ाई में होगी मदद जीतन प्रजापति
श्री जीतन प्रजापति, श्री सतम प्रजापति और श्रीमती जसिंता को भी आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई। इस दौरान जीतन प्रजापति ने बताया कि उनके पुराने घरों में हर वर्ष दीवारों में सीलन, खप्पर ठीक करने और बारिश के दौरान पानी टपकने जैसी परेशानियाँ होती थीं। उन्होंने कहा कि अब हमें पक्के घर की स्वीकृति मिल गई है, जिससे हमारा वर्षों पुराना सपना जल्द पूरा होगा। घर संबंधी परेशानियाँ दूर होने से अब हम आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे। उनका कहना था कि पहले घर की मरम्मत में जो धन खर्च होता था, अब वह बचत बच्चों की पढ़ाई, घर के राशन और अन्य आवश्यक कार्यों में उपयोग हो सकेगी।
सीधी भुगतान प्रक्रिया से बढ़ा विश्वास
हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की पारदर्शी प्रक्रिया की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत राशि सीधे हमारे बैंक खातों में आती है। किसी बिचौलिए की भूमिका या राशि न मिलने जैसी कोई समस्या नहीं होती। उन्होंने बताया कि राशि प्राप्त होने के बाद उन्हें केवल निश्चित स्तर तक निर्माण कार्य पूरा कराना होता है, जिसके बाद अगला भुगतान स्वतः प्राप्त हो जाता है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
आवास हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना ने परिवारों को सुरक्षित आवास प्रदान करने का जिम्मा लिया है। इससे निम्न वर्गीय परिवारों के घर का सपना पूरा हो रहा है।

.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

Leave A Comment