ब्रेकिंग न्यूज़

जिला पंचायत सीईओ ने जनदर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, 29 आवेदन प्राप्त हुये, कई मामलों का हुआ त्वरित निराकरण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्रीमती प्रेमलता पदमाकर ने की। जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकास खंडों और ग्रामों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें, समस्याएं और मांगें रखीं। इस दौरान सीईओ श्रीमती पदमाकर ने सभी उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का निराकरण मौके पर ही किया गया, जबकि जांच योग्य मामलों को टीएल पंजी (टाइम लिमिट रजिस्टर) में दर्ज कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं आईं सामने

जनदर्शन में कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई तात्कालिक महत्व के थे। इनमें भूमि संबंधी विवाद, पेंशन, मुआवजा, आवास योजना, विद्युत तारों की ऊँचाई, रास्ते की समस्या, मुक्तिधाम के लिए भूमि जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। तहसील बेरला के ग्राम टेमरी निवासी नारायण प्रसाद ने ख़सरावार पंजीयन नहीं दिखाए जाने की शिकायत प्रस्तुत की। तहसील साजा के ग्राम बेन्द्रची के समस्त ग्राम वासियों ने भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि प्राप्त करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील नवागढ़ के ग्राम रनबोड़ निवासी फूलसिंग और खेलनराम ने लगानी भूमि पर आने-जाने के रास्ते की मांग की। तहसील थानखम्हरिया के ग्राम बनराका के सतनामी समाज ने मुक्तिधाम हेतु भूमि सुरक्षित करने का अनुरोध किया। वहीं तहसील दाढ़ी के ग्राम सूखाताल निवासी चमेली घृतलहरे ने 33000 केवी और 11000 केवी विद्युत तारों को ऊपर उठाने की मांग रखी।

पेंशन, आवास और दिव्यांग सहायता से जुड़े आवेदन भी प्राप्त

इसके अतिरिक्त, आम नागरिकों द्वारा निराश्रित पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति, बैटरी चलित ट्रायसायकल की मांग, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा हटाने, तथा आम रास्ता खुलवाने जैसे विषयों पर भी आवेदन प्रस्तुत किए गए। सीईओ श्रीमती प्रेमलता पदमाकर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक आवेदन का समय-सीमा में निपटारा किया जाए और समाधान की जानकारी आवेदक को दी जाए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायतों के निराकरण से वंचित न रहे।

अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रीतम सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जनदर्शन में नागरिकों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपनी समस्याओं को सीधे जिला स्तर पर रखने और शीघ्र समाधान पाने का अवसर मिला है। कई मामलों का मौके पर निराकरण, शेष को टीएल पंजी में दर्ज किया गया। भूमि, पेंशन, आवास, विद्युत, रास्ता और मुआवजा से संबंधित आवेदन प्रमुख। जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook