ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : कलेक्टर ने लोकसेवा केंद्र के लंबित आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए है

आरईएस, पीडब्ल्यूडी एवं विभिन्न निर्माण एजेंसियों को डीएमएफ मद के कार्याें को पूर्ण करने के सख्त निर्देेश 
आगामी 19 जून को रोकाछेका की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है
नलजल योजना के तहत् छात्रावासों में सोलरपैनल लगाने के लिए कहा गया

जशपुरनगर 16 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में लोकसेवा केन्द्र के लंबित प्रकरण, निर्माण कार्याें से संबंधित लंबित प्रकरण का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए है। उन्होंने डीएमएफ मद के अंतर्गत निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली और विभिन्न एजेंसियों को निर्माण कार्याें को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शंकरलाल बघेल, वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत के सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, चेतन साहू, आकांक्षा त्रिपाठी और जिला स्तर के अधिकारी गण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक दो पालियों में ली। लोकसेवा केन्द्र के लंबित प्रकरण और विभिन्न विभागों के निर्माणकार्य, लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य में प्रगति नहीं ला पा रहे है। उन एजेंसियों को बदल कर दूसरे निर्माण एजेंसी से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को 68 लाख की लागत से  नलजल योजना के अंतर्गत चिन्हांकित छात्रावासों में सोलरपैनल लगाने के निर्देश दिए है। ताकि बच्चों छात्रावासों के माध्यम से शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके। उन्होंने आदिवासी विभाग के अंतर्गत जशपुर,मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी में 5 करोड़ 7 लाख की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन को भी पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को कहा गया है।

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने केराडीह में पहाड़ी कोरवाओं के बच्चों के लिए आश्रम-छात्रावास 2 करोड़ 12 लाख की लागत से बनने वाले छात्रावास को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को स्व-सहायता समूह के महिलाओं को ई-रिक्शा का प्रशिक्षण देकर स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए भी कहा गया है। साथ ही महिला बालविकास विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्र के सुदृढ़ीकरण के लिए दी गई राशि का उपयोग करने के लिए कहा गया है। खाद्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के पहुंचविहिन क्षेत्रों तक उचित मूल्य दुकानों में खाद्य का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में कर दिया गया है। राशन कार्ड धारियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि 19 जून को ग्राम पंचायत के सीमा के भीतर निर्मित रोकाझेका की व्यवस्था की जानी है। 

इसके अंतर्गत धान की फसल को मवेशियों से बचाने के लिए मवेशियों में का खुले में चरने पर प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है। सभी ग्राम पंचायतों में रोका छेका की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए है। साथ ही उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा गया है। 19 जून को ग्राम सभा में नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी या अन्य कार्याें के ग्राम सभा में प्रस्तुत किए जा सकते है ताकि ग्रामसभा में कार्याें का अनुमोदन कराकर विभिन्न कार्य प्रारंभ किए जा सके। कलेक्टर ने ऐसे कार्य के लिए पंचायत के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए है। कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर ने अधिकारियों से लंबित आवेदनों की संबंध मेें जानकारी ली और निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook