जशपुरनगर : बिना मास्क लगाए घूमने एवं मोटरसायकल में दो से अधिक सवारी करने वाले 780 व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही
1 लाख 13 हजार से अधिक राशि की हुई वसूली
जशपुरनगर 16 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सार्वजनिक स्थान, बाजार, दुकान में बिनामास्क के घुमने वाले लोगों और टू-व्हीलर वाहन में दो से अधिक सवारी करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में टीम ने बिना मास्क के घूमने वाले 310 व्यक्तियों पर कार्यवाही करके 58 हजार का जुर्माना वसूला है। मोटरसायकल में दो से अधिक सवारी करने वाले 470 व्यक्तियों पर कार्यवाही गई है। 55 हजार 170 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
Leave A Comment