जशपुरनगर : जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 55
कोरोना संक्रमित 35 मरीज सफल ईलाज उपरांत स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
जशपुरनगर 16 जून : जशपुर जिले में प्रवासी श्रमिकों के वापस आने के पष्चात जिलंे में कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। जिले में कारोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 90 है जिनमें एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 55 है एवं 35 कोराना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। वर्तमान में जिले के 55 कोरोना संक्रमित मरीजों का राज्य के विभिन्न जिला अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है जिनमें रायपुर के एम्स हाॅस्पिटल में 9, ईएसआईसी कोरबा में 33, जीएमसी अम्बिकापुर में 1, जीएमसी रायगढ़ में 7 एवं कोविड केयर सेंटर लाईवलीहुड जषपुर में 5 मरीजों का ईलाज किया जा रहा है।
डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक ने बताया कि जिले के 35 कोरोना संक्रमित उपचार के पष्चात स्वस्थ हो चुके है एवं उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका हैै। इनमें एम्स रायपुर से 2, ईएसआईसी कोरबा से 3, जीएमसी अम्बिकापुर से 16 एवं जीएमसी रायगढ़ से 14 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
Leave A Comment