बेमेतरा : जिला पंचायत प्रांगण में साफ-सफाई
बेमेतरा 16 जून : मानसून आगमन से साथ ही जिला पंचायत कार्यालय प्रांगण बेमेतरा में जंगली पौधे एवं घास उग आए थे जिसकी सफाई के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, श्रीमती रीता यादव द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में परियोजना अधिकारी श्री बी.आर.मोरे, एपीओ मनरेगा श्री नवीन साहू, एस.बी.एम जिला समन्वयक श्री विष्णु साहू, एन.आर.एल.एम. की सुश्री रामेश्वरी कोर्राम एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान अंकुर समाजसेवी संस्थान से जिला पंचायत सदस्य राहुल योगीराज टिकरिहा, जय सतनाम स्व-सहायता समूह- बीजाभाट, जय जगदम्बा स्वयं सहायता समूह- आन्दू ने सफाई अभियान में हाथ बटाया।
Leave A Comment