ब्रेकिंग न्यूज़

 जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ रंगारंग आयोजन, युवाओं ने बांधा समां, मादर की थाप पर थिरके नर्तक दल

जशपुरनगर :  जिला स्तरीय युवा महोत्सव का  रंगारंग आयोजन आज यहां शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण हुआ। जिले के विभिन्न अंचलों से आए युवाओं ने अपनी कलाप्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर समा बांधा। मादर की थाप पर थिरकते युवा नर्तक दलों के प्रतिभागियों ने पारंम्परिक लोकगीत एवं नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति दी। इस दौरान स्कूल प्रांगण में मौजूद कला प्रेमी दर्शकों ने तालियां बजाकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने किया। युवा महोत्सव में लगभग 700 युवा कलाकरों ने भाग लेकर नृत्य, गीत एवं अन्य विधाओं की प्रस्तुति दी।

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागी युवा कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जशपुर जिले की कला एवं संस्कृति अपने आप में अनूठी है। इस जिले में निवासरत जनजातियों की कला एवं संस्कृति की सराहना करते हुए  कलेक्टर ने कहा कि युवा महोत्सव के माध्यम से इसके प्रदर्शन का मंच मिला है। पुलिस अधीक्षक श्री बघेल ने भी युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।

युवा महोत्सव के दौरान गीत एवं नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति का कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में जबकि एकल नृत्य, वादन एवं एकांकी नाटक की प्रतिस्पर्धाएं स्कूल के सभागार में हुई। जहां युवाओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का मूल्यांकन विषय-विशेषज्ञों टीम द्वारा किया गया। जिला स्तरीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेंगे।  युवा महोत्सव के दौरान युवा कलाकारों ने लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली एवं कर्नाटक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला, वीणा, मृदंग वंादन, हारमोनियम, गिटार वादन, मणीपुरी नृत्य, ओड़ीसी, भरत नाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी नृत्य तथा वक्तृत्व कला की प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.कुजूर, प्राचार्य विनोद गुप्ता, बीईओ एम.जेडयू सिद्दीकी, एपीओ बीपी जाटवर सहित अन्य शहर के सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook