ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : कलेक्टर ने निर्माणाधीन छात्रावास, शासकीय कर्मचारी के लिए बनाए जा रहे भवन एव अन्य कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण

धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए पीडब्ल्युडी के कार्यपालन अभियंता दरश्यामकर को नोटिश जारी

जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर विकासखंड के  विभिन्न निर्माण कार्याें का आकस्मिक निरीक्षण करके निर्माणाधीन कार्योें की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बघीमा में 7 करोड़ के लागत से बन रहे 250 सीटर छात्रावास, गृह निर्माण मंडल द्वारा बघीमा में 4 करोड़ 88 लाख की लागत से शासकीय कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन मकान, 5 करोड़ 44 लाख की लागत के हाॅकी एस्ट्रोटर्फ, पाॅलिटेक्निक काॅलेज झरगांव में 1 करोड़ 92 लाख की लागत से कन्या छात्रावास और 7 करोड़ 25 लाख की लागत से डोड़काचैरा में 250 सीटर छात्रावास, बालाझापर में 2 करोड़ 12 लाख की लागत से पहाड़ी कोरवाओं के बच्चों के लिए बनाया जा रहा है बालक आश्रम छात्रावास का निरीक्षण किया। कलेक्टर निर्माण एजेंसियों को स्थानीय मजदूरों के संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माण एजेंसी और पीडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता के.आर.दरश्यामकर से निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी ली। धीमी गति पर असंतोष जाहिर करते हुए दरश्यामकर को नोटिश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्याें में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। निर्माण कार्याें में समय-सीमा का विशेष ध्यान में रखकर निर्माण कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने हाॅकी एस्ट्रोट्रफ स्टेडियम के एजेंसी शिवनरेश कम्पनी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस अवसरपर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस.मण्डावी, एसडीएम श्री योगेंन्द्र श्रीवास, सहायक आयुक्त श्री एस.के.वाहने, लोकनिर्माण विभाग के.आर. दरश्यामकर,  गृह निर्माण विभाग के एसडीओ श्री सोनी धु्रव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook