जशपुरनगर : कलेक्टर ने सारूडीह चाय फैक्ट्री का किया निरीक्षण ग्रीन टी बनाने विधि की ली जानकारी
जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज वन विभाग के अंतर्गत संचालित किए जा रहे। सारूडीह चाय फैक्ट्री का निरीक्षण करके चायपत्ती बनाने के विधि की जानकारी ली। वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव ने बताया कि लगभग 40 लाख की लागत से चाय फैक्ट्री लगाई गई है। जहां ग्रीन टी, सीटीसी, बनाया जाता है। स्व-सहायता समूह की 20 महिलाएं फैक्ट्री में कार्य कर रही है। और उनके द्वारा ग्रीन टी, चाय पत्ती बनाया जा रहा है। कलेक्ट रने अमर जवान उद्यान का निरीक्षण करके उद्यान में लगाए गए चाय एवं काॅफी के पौधों की जानकारी ली। उद्यान में लगभग 1 लाख काॅफी के पौधे एवं साढे़ चार लाख चाय के पौधे लगाए गए हैं। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को उद्यान के आसपास गौठान के लिए भी जगह का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए है। ताकि आसपास के ग्रामीण जनों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, उपमण्डलाधिकारी श्री एस.गुप्ता, एसडीएम श्री योंगेद्र श्रीवास, सहायक आयुक्त एस.के. वाहने एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave A Comment