जशपुरनगर : कलेक्टर ने महुआ से बनाए जा रहे सेनिटाईजर विधि की ली जानकारी
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में भी मधुमक्खी पालन के लिए भी ग्रामीणजनों को प्रोत्साहित करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने वन विभाग के अंतर्गत पंचक्की में स्व-सहायता समूह के द्वारा महुआ से बनाया जा रहे सेनेटाईजर के विधि की जानकारी ली। उन्होंने वनमण्डलाधिकारी को हाथी प्रभावित क्षेत्रों में खनिज न्यास निधि से शहद के लिए मधुमक्खी पालन करने के लिए ग्रामीणजनों को प्रोत्साहित करने कहा गया। पंचक्की में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा 5 लीटर, 100 ग्राम, 200 ग्राम, 50 ग्राम का सेनिटाईजर बनाया जा रहा हैं और अन्य राज्यों से महुआ से बने हर्बल युक्त कमिकल मुक्त सेनिटाईजर की बढ़ी संख्या में मांग भी की जा रही है। समूह की महिलाओं द्वारा सेनिटाईजर बनाकर पैकिंग करके उन्हें भेजा रहा है। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, उपमण्डलाधिकारी श्री एस.गुप्ता, एसडीएम श्री योंगेद्र श्रीवास एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave A Comment