ब्रेकिंग न्यूज़

 कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक महिलाओं को मिलेगा गर्म पौष्टिक भोजन
कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

जशपुरनगर :  कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग के काम-काज एवं शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी परियोजना अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों को अपने-अपने अधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक महिलाओं को 7 फरवरी से अनिवार्य रूप से गर्म पोष्टिक भोजन दिए जाने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि जशपुर जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार के बारे में जनजागरूकता एवं समुदाय के साथ सुपोषण की बात जैसे कार्यक्रम प्रभावी ढंग से संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान में जशपुर जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या 18942 तथा एनीमिक महिलाओं की संख्या लगभग 7500 है।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक महिलाओं को लक्षित कर सुपोषण कार्यक्रम प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ ही प्रभावितों को इस चक्र से बाहर निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से सभी कुपोषित बच्चों के यहां गृह भेंट करने के साथ ही पालकों को कुपोषित बच्चों के खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान देने तथ पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के अंतर्गत आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ियों में पोषण वाटिका तैयार करने तथा आंगनबाड़ी के बच्चों को आहार में हरी सब्जी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से एनीमिक महिलाओं को भी पौष्टिक आहार एवं हरी सब्जी खाने के लिए समझाईश देने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजय शर्मा ने बैठक के कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook