जशपुरनगर : प्रयास विद्यालय में हमार अंगना कार्यक्रम का आयोजन
जशपुरनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय की विशेष मौजूदगी में बीते दिनों प्रयास आवासीय विद्यालय में हमार अंगना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय ने इस मौके पर घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में बताते हुए कहा कि वर्तमान में समाज को महिलाओ के अधिकारो के लिए विशेष रूप से जागरूक होने की आवश्यक्ता है। उन्होंने पास्को , घरेलू हिंसा अधिनियम तथा महिलाओ के साथ होने वाले अपराधो विशेषकर जो अपराध साइबर क्राईम से संबंधित हैं, उनके बारे में विस्तार जानकारी दी। संविधान के तहत दिए गए मूल कर्तव्य का पाठ कर मूल कर्तव्य के बारे में भी विस्तार से बताया तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित जिन्दल ने छात्रो को मोटर यान अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया।
Leave A Comment