कोरिया : जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 24 जून को
कोरिया 18 जून : जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में 24 जून को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सामान्य प्रषासन समिति की बैठक आहूत की गई है। सामान्य प्रषासन समिति की बैठक में षिक्षक पंचायत संवर्ग की नियमितीकरण, समयमान एवं पुनरीक्षित वेतनमान और सेवा समाप्ति आदि के संबंध में विचार विमर्ष किया जायेगा। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला पंचायत की उपाध्यक्ष एवं समान्य प्रषासन समिति के सदस्य श्री वेदान्ती तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्री दृगपाल सिंह उईके, श्रीमती उशा सिंह करयाम, श्री रविषंकर सिंह, श्री विजय राजवाडे, श्रीमती फूलमती सिंह एवं श्रीमती चुन्नी बाई पैकरा को निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Leave A Comment