कोरिया : विधायक भरतपुर-सोनहत की अनुषंसा पर कलेक्टर ने दी 6 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति
कोरिया 18 जून : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 6 लाख रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत बहरासी गौठान, ग्राम पंचायत चिडौला गौठान, ग्राम पंचायत जनुआ गौठान, ग्राम पंचायत कोटाडोल गौठान, ग्राम पंचायत बेलगांव गौठान एवं ग्राम पंचायत माडीसरई गौठान में षेड निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत भरतपुर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
Leave A Comment