ब्रेकिंग न्यूज़

 बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ के आधा दर्जन राईस मिलों में दबिश :  लगभग 250 क्विंटल अवैध धान-चावल जब्त
बलौदा बाजार : धान के अवैध संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई के क्रम में आज प्रशासनिक टीम ने बिलाईगढ़ के आधा दर्जन राईस मिलों में छापामार कार्रवाई की। जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। भिनौदा के शिवम राईस मिल में लगभग 177 क्विंटल अवैध धान एवं 75 क्विंटल चावल का अवैध संग्रहण पाया गया। मण्डी अधिनियम की धाराओं के तहत राईस मिल के खिलाफ कार्रवाई किया गया है। 

इसके साथ ही आज जय दुर्गा राईस मिल कोदवा, कमलादेवी राईस मिल तिलईपाली, कमलादेवी राईस मिल प्रोजेक्ट (अरवा) तिलाईपाली एवं शिवम राईस मिल भिनौदा का जांच किया गया। जांच में प्रमुख तौर से स्टॉक सत्यापन, मण्डी टैक्स एवं सौदा पत्रक का सत्यापन किया गया। टीम में प्रमुख रूप से एसडीएम श्री के.एल.शोरी, तहसीलदार श्री अमित श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार चन्द्रा सहित मण्डी, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी शामिल थे।









 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook