उत्कृष्ट रहा मातारानी विद्यालय का परीक्षा परिणाम
अकलतरा विकासखंड के अतंर्गत संचालित मातारानी उच्च मा वि अकलतरी का 10 वी एवम 12 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10 वी में कृष्ण कुमार ने 93.16% अंको के साथ प्रथम एवम कक्षा 12 वी में गणित संकाय में पंकज कुमार यादव ने 85% अंक और कला संकाय में कु रूखमणी साहू ने 84% अंक एवम विज्ञान संकाय से कु आँचल डोंगरे 78% अंको के साथ विद्यालय में प्रथम रहे । विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया। विद्यालय प्रबंधक डॉ लीलाधर साहू एवम विद्यालय प्राचार्य श्री समेलाल साहू जी ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनकी लगन, कड़ी मेहनत एवम शिक्षकों के मार्गदर्शन को बताया।
Leave A Comment