जशपुरनगर : जिले में नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी को
जशपुरनगर : जिले में इस साल की पहली नेशनल लोक अदालत का 8 फरवरी को आयोजित होगी होगा। लोक अदालत के लिए जिले में कुल 10 खंडपीठ बनाई गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित जिन्दल ने बताया साल की पहली नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण देश के साथ-साथ जिला जशपुर में भी आयोजित की जायेगी। जिसमें सम्पूर्ण जिले में खण्डपीठ का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय की खण्डपीठ क्रमांक 2 है। इसी प्रकार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री जी.एस.कुजांम जशपुर की खण्डपीठ क्रमांक 1, स्थापना के वरिष्ठतम/प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी जशपुर की खण्डपीठ क्रमांक 3, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर कुमारी सुनीता साहू की खण्डपीठ क्रमांक 4, सी.जे.एम. श्री मनीष कुमार दुबे की खण्डपीठ क्रमांक 5 है।
श्री जिंदल ने बताया कि तहसील स्तर पर भी खंडपीठ का गठन किया गया है। जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुनकुरी श्री आनंद प्रकाश वारियाल की खण्डपीठ क्रमांक 6 है। न्यायिक मजिस्ट्रेट कुनकरी श्री राधेश्याम धुव्र की खण्डपीठ क्रमांक 7 है। तहसील पत्थलगाव में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुनील कुमार जायसवाल की खण्डपीठ क्रमांक 8 है, न्यायिक मजिस्ट्रेट पत्थलगावं कुमारी श्वेती बघेल की खण्डपीठ क्रमांक 9 है। तहसील बगीचा में न्यायिक मजिस्ट्रेट बगीचा श्री लोकेश कुमार की खण्डपीठ क्रमांक 10 है। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा होने से पक्षकारो के मध्य संबंध मधुर होते है। इससे न तो कोई पक्ष जीतता है और न ही कोई पक्ष हारता है। न्यायालय में आने जाने में लगने वाले समय तथा असुविधा से पक्षकार बचते है। उन्होंने पक्षकारों से नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाकर अपने मामलों का आपसी समझौते से निराकरण कराने की अपील की है।



.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment