एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 29 मार्च को
आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च तक
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे है। उक्त संस्थाओं में शिक्षण सत्र 2020-21 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित कर प्रवीण्यता के आधार पर 60 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.आर.देवांगन ने बताया कि चयन परीक्षा रविवार 29 मार्च 2020 को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन पत्र आदिवासी विकास शाखा महासमुन्द, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पिथौरा एवं विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग महासमुन्द में 12 मार्च 2020 तक जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जाएगा।
Leave A Comment