ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरबा ज़िले में बारहवीं का परिणाम
बारहवीं की परीक्षा में दस हजार 188 में से सात हजार 992 हुए पास, दो हजार 674 प्रथम श्रेणी में आये

कोरबा : जिले से कक्षा बारहवीं की परीक्षा में कुल दस हजार 188 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमें चार हजार 523 बालक और पांच हजार 665 बालकाएं थीं। इनमें से सात हजार 992 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस वर्ष चार हजार 712 बालिकाएं और तीन हजार 280 बालक बारहवीं की कक्षा में पास हुए हैं। बारहवीं की परीक्षा में इस वर्ष बालिकाओं का सफलता प्रतिशत 83.19 रहा जबकि 72.51 प्रतिशत बालक परीक्षा में पास हो सके। एक बालिका का रिजल्ट अपरिहार्य कारणों से रोका गया है। जिले में 980 बालक और एक हजार 694 बालिकाओं को मिलाकर दो हजार 674 विद्यार्थी बारहवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले पांच हजार 035 विद्यार्थियों में दो हजार 909 बालिकाएं और दो हजार 126 बालक शामिल हैं। एक सौ चैहत्तर बालक और 109 बालिकाओं के साथ 283 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी में बारहवीं की परीक्षा पास की है। इस साल की बारहवीं की परीक्षा में एक हजार 316 विद्यार्थियों में से 679 बालकों और 637 बालिकाओं की सप्लीमेंट्री आई है। इस साल बारहवीं कक्षा में गृह विज्ञान संकाय में जिले का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। जिले में कला संकाय में कुल रिजल्ट 80.77 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में 75.98 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय 77.55 प्रतिशत, कृषि संकाय में 89.94 प्रतिशत, ललित कला संकाय में 16.66 प्रतिशत रहा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook