ब्रेकिंग न्यूज़

 जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जशपुरनगर : नेहरू युवा केन्द्र जशपुर द्वारा द्वारा ग्रामीण युवाओं को अपनी कला, संस्कृतिक एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आज एन.ई.एस. काॅलेज जशपुर के हाॅल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डाॅ. विजय कुमार रक्षित के द्वारा किया गया। 

नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक सुश्री सुमेधा पवार ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले के समस्त युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के समस्त ब्लाॅक से युवाओं ने प्रतिभागी के रूप में अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए, जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के लोकप्रिय लोकगीत, लोकनृत्य, सरगुजिया नृत्य, तबला वादन एवं अन्य कला की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रोफेसर डाॅ. ए.के श्रीवास्तव, डाॅ.उमा लकड़ा सहित अन्य छात्र-छात्राएं एवं प्रतिभागी उर्पिस्थत थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook