ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, गौठान निर्माण की स्थिति की समीक्षा की
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागवार समीक्षा ली। बैठक में लंबित आवेदन, नजूल पट्टा, धान खरीदी, जर्जर भवन, एनजीजीबी एवं अन्य मामलों की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय सहित सभी एसडीएम एवं अधिकारी उपस्थित थे।

 बैठक में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिले के नगरीय इलाकों में नजूल पट्टों के वितरण की स्थिति के बारे में अधिकारियांे से जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को पट्टो वितरण जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभी छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए भी दिए। शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने समस्त शाला भवनों का रंग-रोगन कराने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्त सीएमओ को जिले के में भू-गर्भ के जलस्तर का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत जिलेे में गौठान निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिले में बनने वाले समस्त गौठानों में लाईवलीहुड एवं क्रेडा सहित अन्य विभागों के योजनाओं का भी लाभ उठाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मनरेगा, पीएम आवास योजना, सौर सुजला योजना, कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को लंबित मामलों का निराकरण कर अन्य कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook