ब्रेकिंग न्यूज़

 जन-चैपाल में सुनी गई आम लोगों की शिकायत
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से आमजनों की शिकायतों को सुना। उन्होंने 51 प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित किया और समय सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जनदर्शन मंे कांसाबेेल विकासखंड के ग्राम बटईकेला के निवासी दिव्यांग सुलेंन्द्र यादव अपने परिजन के साथ पहुंचा। सुलेंद्र दिव्यांग होने के कारण कहीं आने-जाने मेे असमर्थ है। जिस कारण से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ है। सुलेंद्र ने भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने उक्त आवेदन पर सुलेंन्द्र की मदद के लिए संबंधित विभाग के डीपीएम को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे थे। आवेदकों ने जल भराव, आर्थिक सहायता, वेतन भुगतान, रोजगार प्रदाय, मजदूरी भुगतान, पट्टा निरस्त कराने, भूमि-विवाद, खाता से राशि आहरण, ऋण माफ, गोचर गोठान हेतु कार्य, विद्युत लाईन काटने, नामांतरण, बेजा कब्जा सहित अन्य मामलों के आवेदन सौंपे। जिस पर कलेक्टर क्षीरसागर ने समस्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।  इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, कुनकुरी एसडीएम श्री रवि राही, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय जशपुर एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook