जिले को मिले तीन नए 108 संजीवनी एक्सप्रेस विधायक विनय भगत ने हरी झण्डी दिखाकर कर किया रवाना
जशपुरनगर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् जिले को तीन नए 108 संजीवनी एक्सप्रेस की सुविधा प्राप्त हुई है। जशपुर विधायक श्री विनय भगत के द्वारा आज जिला अस्पताल परिसर से तीनों संजीवनी एक्प्रेस 108 को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ. रंजीत टोप्पो, डीएचओ डाॅ. आर.एस.पैंकरा, डीपीएम श्री अमित श्रीवास्तव एवं जिला अस्पताल के स्टाॅफगण उपस्थित थे।

मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री टोप्पो ने बताया कि कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत् जिले में ग्यारह संजीवनी एक्सप्रेस 108 की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसके तहत् जिले को संजीवनी एक्सपे्रस 108 की तीन गाड़ियां आज प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि यह संजीवनी एक्सप्रेस 108 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सन्ना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम एवं जिला अस्पताल जशपुर में रहकर यहां के क्षेत्रों में जनमानस को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
Leave A Comment