फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम एवं स्टाफ नर्स सहित 29 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित
जशपुरनगर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम एवं स्टाफ नर्स सहित 29 पदों हेतु 27 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित कियाग या है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रंजीत टोप्पो ने बताया कि फार्मासिस्ट के 10, लैब टेक्नीशियन के 9, एएनएम के 10 एवं स्टाफ नर्स 10 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पद हेतु 17 फरवरी 2020 से 27 फरवरी 2020 तक आवदेन जमा किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट या कार्यालय मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मानव संसाधन शाखा से प्राप्त किए जा सकते हैं।
Leave A Comment