महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय किए जाने प्रस्ताव आमंत्रित
जशपुरनगर : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विकास परियोजना में अंागनबाड़ी केन्द्रों, मिनी केन्द्रों में रेडी टू ईट, गर्म भोजन पूरक पोषण आहार प्रदाय किए जाने सेक्टर अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि परियोजना जशपुर के सारूडीह सेक्टर के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। इच्छुक समूह 25 फरवरी से 29 फरवरी तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर में संपर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment