बलरामपुर : शत-प्रतिशत परीक्षा परीणाम देने वाले प्राचार्यो को किया गया सम्मानित
बलरामपुर 16 जुलाई : माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल मुख्य परीक्षा 2020 में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं में जिले में शत्-प्रतिशत् परीक्षा परिणाम देने वाले शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 28 प्राचार्यों कोे सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा साल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र तथा प्रोत्साहन स्वरूप चेक राशि प्रदाय कर सम्मानित किया गया।


आॅडिटोरियम भवन बाजारपारा में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में विकासखण्ड राजपुर के शासकीय हाई स्कूल नरसिहपुर की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती कलिस्ता बेक, शासकीय हाई स्कूल चैरा के प्रभारी प्राचार्य श्री इंदरसाय, शासकीय हाई स्कूल भेण्डरी के प्रभारी प्राचार्य श्री लक्ष्मण प्रसाद, शासकीय हाई स्कूल मरकाडांड के प्रभारी प्राचार्य खेल साय, शा0 उ0मा0वि0 जिगड़ी के प्रभारी प्रचार्य श्रीमती इन्दू पैकरा, शा0उ0मा0वि0 राजपुर(ई) के प्राचार्य श्री विरेन्द्र टोप्पो, शा0उ0मा0वि0 बरियों के प्राचार्या श्रीमती सुशाीला मिंज, शा0क0उ0मा0वि0 राजपुर के प्राचार्या सुश्री स्नेहलता एक्का, विकासखण्ड बलरामपुर के शा0उ0मा0वि0 रनहत के प्रभारी प्राचार्य श्री सरजू कुमार सोनके, शा0उ0मा0वि0 रनहत के प्रभारी प्राचार्य श्री घनश्याम पाण्डेय, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के शा0हाई स्कूल सलवाही के प्रभारी प्राचार्य श्री मिलन प्रसाद वर्मा, शा0बा0उ0मा0विद्यालय के सेवा निवृत प्राचार्य श्री ए0पी0सिंह, शा0उ0मा0वि0 चूनापाथर के प्रभारी प्राचार्य श्री राम खेलावन राम, शा0उ0मा0वि0 गाजर प्रभारी प्राचार्य श्री रामदेव राम, शा0उ0मा0वि0 पिपरौल के प्रभारी प्राचार्य श्री बलराम एक्का, विकासखण्ड वाड्रफनगर के शा0उ0मा0वि0 पेण्डारी के प्रभारी प्राचार्य श्री मिनाक्ष सिंह, शा0उ0मा0वि0 बरतीकला के प्रभारी प्रचार्य श्री महेश्वरी ओईके, शा0उ0मा0वि0 रघुनाथनगर के प्रभारी प्राचार्य श्री मनोहरलाल जयसवाल, शा0उ0मा0वि0 पशुपतिपुर के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेन्द्र प्रजापति, शा0उ0मा0वि0 जनकपुर के प्रभारी प्राचार्य श्री रामपथ यादव, एवं विकासखण्ड कुसमी के शा0उ0मा0वि0 कोरन्धा के प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील यादव को सम्मानित किया गया इसी प्रकार जिले के सात अशासकीय स्कूलों के बोर्ड परीक्षा परीणाम शत-प्रतिशत आने पर विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के देव संस्कृति आवासीय विद्यालय डिण्डो के प्रचार्य श्री अजय यादव, माॅर्निग स्टार हाई स्कूल रामचन्द्रपुर के प्राचार्य श्री जॅफीर आलम, विकासखण्ड राजपुर के सेन्ट जेवियर्स स्कूल राजपुर के प्राचार्य श्री सेलबेस्टीन तिग्गा, ज्ञान सागर स्कूल राजपुर के प्राचार्य श्री अनिल कुमार, विकासखण्ड बलरामपुर के सेन्ट जोन वर्कमन्स हा0से0 स्कूल धनवार के प्राचार्य श्री मनी भूषण, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल बलरामपुर के प्राचार्य श्री कंचन रवि एवं वाग्देवी पब्लिक स्कूल बलरामपुर के प्राचार्या श्रीमती नीलम पटवा को सम्मानित किया गया।
Leave A Comment