ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : विधायक ने छात्राओं को निःशुल्क सायकल एवं पुस्तकों का किया वितरण

बलरामपुर 16 जुलाई : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तातापानी के प्रांगण में रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह द्वारा कक्षा 9वीं के नवप्रवेशी छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत् निःशुल्क सायकल का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि घर से विद्यालय की दूरी अब बाधा नहीं बनेगी। छात्राओं को स्कूल आवागमन में सुविधा को देखते हुए सरस्वती सायकल योजना के माध्यम से सायकल वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को दी जा रही सुविधा का अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। छात्राओं के शाला त्याग दर में कमी आने के साथ ही उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर जिले का नाम रौशन कर रही हैं। विधायक श्री बृहस्पत सिंह द्वारा इस अवसर पर निःशुल्क पुस्तक का भी वितरण किया गया।

इस दौरान ग्राम पंचायत तातापानी की सरपंच श्रीमती प्रतिमा मिंज, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जय गोविन्द तिवारी, प्राचार्य श्री सी0एन0राम, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री जखीम अंसारी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं शिक्षक, अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook