कोरबा ज़िले में क़ोरोना संक्रमितों का चौथा शतक.. 400 पहुँची कोविड-19 की आकड़ा
कोरोबा : आज शाम कोरबा के 06 अप्रवासियों की क़ोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई.. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने की पुष्टि..... 62 वर्षीय बुजुर्ग सहित कटघोरा और बरबसपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी की दो युवतियों सहित तीन अन्य पुरुष क़ोरोना संक्रमित मिलें... एक २४ वर्षीय युवती कटघोरा डीएफ़ओ के घर काम करने वाली आया...तो दूसरी महिला कुछ दिन पहले केरल से लौटी है...
अन्य सभी संक्रमित बिहार के फागरिया और लक्कीसराय से कोरबा लौटे है...
सभी पहले से गेवरा हाई स्कूल में थे क्वॉरंटाईन.... सभी को इलाज के लिए भेजा जाएगा कोरबा के कोविड अस्पताल, DFO का घर, बरबसपुर कालोनी और हाई स्कूल गेवरा एरिया को कंटोनमेंट ज़ोन घोषित करने की तैयारी ....लागू होंगी पाबंदियाँ सभी संक्रमितो को अस्पताल शिफ़्ट करने स्वास्थ्य विभाग की तैयारी... आज कोरबा कोविड अस्पताल से चार लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर छोड़ा गया....अब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमित- 400 इलाज के बाद ठीक हुए -348 एक्टिव केस-52
Leave A Comment